Delhi Wall Collapsed: दिल्ली के अलीपुर में एक गोदाम बन रहा था और गोदाम की दिवार गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसें में दबकर 6 मजदूरों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। कई लोगों के अभी भी फंसे होने की आशंका है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त 20 से 25 मजदूर गोदाम में काम कर रहे थे। मृतकों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है।
यह हादसा दिन के करीब 1 बजे हुआ। इस हादसें में घायल लोगों को दमकलकर्मियों ने पब्लिक की सहायता से बाहर निकला और नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया। अस्पताल पहुंचने के साथ ही कई मजदूरों की मौत हो गई जबकि कुछ मजदूरों की हालात डॉक्टरों ने गंभीर बताई है। दिल्ली पुलिस, दमकल कर्मी और एनडीआरएफ की टीमें मलबे को काफी सावधानी से हटाकर मजदूरों को निकालने की कोशिश कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोदाम पूरी तरह से गैर-कानूनी तरीके से प्रशासन की मिलीभगत से बनाया जा रहा था और शिकायत मिलने के बावजूद भी डीएम व एसडीएम कार्यालय अवैध गोदामों के निर्माण को नहीं रोक रहा था। इस हादसे के बाद यह सवाल भी उठ रहे हैं कि क्या दीवार के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा था।
ये भी पढ़ें: एक, दो या तीन नहीं…बल्कि लड़की ने अपने प्रेमी पर बरसाए एक साथ कई थप्पड़