India News(इंडिया न्यूज़), Delhi Water Alert: दिल्ली के बसई दारापुर मेट्रो स्टेशन के पास नजफगढ़ ड्रेन के जरिए पश्चिमी दिल्ली के इलाकों को जाने वाली जलापूर्ति की मुख्य लाइन में इंटरकनेक्शन कार्य के चलते पश्चिमी दिल्ली के दो दर्जन से ज्यादा इलाकों में पानी की कमी हो सकती है। यह कार्य 26 व 27 अक्टूबर को किया जाना है। इसका मतलब है कि दो दिनों तक कई इलाकों में पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी। इसे ध्यान में रखते हुए, डीजेबी उपभोक्ताओं को आवश्यक मात्रा में पानी पहले से ही संग्रहित कर लेना चाहिए। ताकि डीजेबी के मरम्मत कार्य के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो। हालांकि, डीजेबी ने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो लोगों की मांग के मुताबिक दोनों दिन टैंकरों से पानी की आपूर्ति की जाएगी।
दिल्ली जल बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक, बसई दारापुर मेट्रो स्टेशन के पास नजफगढ़ ड्रेन के साथ 1100 एमएम की मुख्य लाइन जा रही है। इस मुख्य लाइन में ही दूसरी लाइन का इंटरकनेक्शन किया जाना है। इस कारण 26 और 27 अक्टूबर को इन इलाकों में पानी की सप्लाई बंद रहेगी। जिन इलाकों में पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी उनमें पश्चिमी दिल्ली के राजा गार्डन, रमेश नगर, ख्याला, रानीबाग, मोती नगर शारदापुरी, टैगोर गार्डन, तिहाड़ गांव, तिलक नगर, वरुण निकेतन, राजौरी गार्डन, कर्मपुरा, सरस्वती गार्डन, हरि नगर, मानसरोवर गार्डन शामिल हैं।
लोगों को हो रही असुविधा को देखते हुए दिल्ली जल बोर्ड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक एक्स पोस्ट के जरिए यह जानकारी लोगों के साथ साझा की है, ताकि लोग उचित मात्रा में पानी का भंडारण करके पानी की कमी से बच सकें। हालांकि, इस दौरान अगर पानी की मांग हुई तो टैंकरों से पानी की आपूर्ति की जाएगी।
WATER ALERT :
Due to interconnection work of 1100 mm dia west Delhi Main at Shakurpur, the water supply in the following colonies/areas will not be available/available at the low pressure in the evening of 26.10.2023 and morning of 27.10.2023.#Alert #Updates pic.twitter.com/q4qpqlWRZL
— Delhi Jal Board (@DelhiJalBoard) October 24, 2023
डीजेबी के मुताबिक, पानी का टैंकर ऑर्डर करने के लिए ग्राहक डीजेबी के आपातकालीन फोन नंबर 1916, 23527679, 23538495 और 23634469 (सेंट्रल कंट्रोल रूम), 25223658 (पंजाबी बाग), 25193140, 25174140 (शिवाजी एन्क्लेव) और 25281197 (पश्चिम विहार) पर कॉल कर सकते हैं। डीजेबी उपभोक्ताओं की सूचना पर टैंकरों से पानी पहुंचाने का काम करेगा।
इसे भी पढ़े: Delhi AQI Level: दशहरे पर दिल्ली में AQI 3 साल में सबसे खराब, जानें…