Friday, July 5, 2024
HomeDelhiDelhi Water Crisis: एक बार फिर बढ़ा यमुना में अमोनिया का स्तर,...
Delhi Water Crisis:

Delhi Water Crisis: यमुना नदी में अमोनिया की मात्रा बढ़ने से दिल्लीवासियों को झटका लगा है। बता दें कि करीब आधी दिल्ली जलापूर्ति से प्रभावित रही। फिलहाल नदी में अमोनिया की मात्रा घटने की कोई उम्मीद नहीं है। ऐसे में राज्य में पानी की आपूर्ति बाधित रहने वाली है।

इन क्षेत्रों में प्रभावित रही जलापूर्ति 

दिल्ली जल बोर्ड की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, नदी में अमोनिया का स्तर बढ़ने के कारण वजीराबाद, चंद्रावल, बवाना, नागलोई, द्वारका और हैदरपुर जल शोधक संयंत्र से पीने योग्य पानी के उत्पादन में 5 से 15 फीसदी की कमी आई है। इसके कारण साउथ दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, उत्तरी दिल्ली, दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली, मध्य दिल्ली में जलापूर्ति प्रभावित हुई है।

बोर्ड ने लोगो से कि ये अपील
बोर्ड ने इसे लेकर आपत्ति जाहिर की है और इससे प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों से अपील की है कि वह पानी का सदुपयोग करें। क्योंकि आने वाले कुछ दिनों तक पानी की आपूर्ति प्रभावित रह सकती है। पानी की कमी होने पर प्रभावित क्षेत्र के लोग दिल्ली जल बोर्ड के कार्यालय से पानी के टैंकर मंगवा सकते हैं।
SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular