नई दिल्ली। दिल्ली में रहने वाले लोग आज और कल अपने पुराने दिनों को फिर से याद करने वाले हैं। जीहां है एक बार फिर से दिल्लीवासियों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है। दिल्ली जल बोर्ड ने दिल्ली के कुछ हिस्सों में पानी की किल्लत होने की जानकारी दी है। DJB ने इसका हवाला राजधानी के कई इलाकों में चल रहें विभिन्न कार्यों पर बताया है।
दिल्ली जल बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर पश्चिमी दिल्ली के मधुबन चौक के पास काम हो रहा है जिसके चलते 6 अक्टूबर की शाम से 7 अक्टूबर की सुबह तक कुछ इलाकों में पानी की सप्लाई पर रोक लग जाएगी। इस काम के चलते सरस्वती विहार, शारदा निकेतन, सैनिक विहार, हर्ष विहार, लोक विहार, पीतमपुरा के कुछ इलाके, अशोक विहार-1,2 और 3, त्रिनगर, रामपुरा, लॉरेंस रोड, नीमरी कॉलोनी, भरत नगर और लॉरेंस रोड बूस्टर पंपिंग एरिया के कमांड एरिया में पानी सप्लाई नहीं होगी। ऐसे में DJB ने लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी भरकर रखने की सलाह दी है।
वहीं, दिल्ली के किलोकरी मेन में इंटरकनेक्शन काम के चलते 7 अक्टूबर की शाम से 8 अक्टूबर की सुबह तक कई जगहों पर पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी। इनमें मजनू का टीला, राज घाट, आईजी स्टेडियम, दिल्ली सेकेट्रिएट, प्रगति मैदान, सुंदर नगर, निजामुद्दीन, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, लोदी रोड, एनडीएसई-2 जैसे इलाके शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद के एक अस्पताल ने ली 4 लोगों की जान, सीवर टैंक की सफाई कर रहे थे कर्मचारी