Delhi Water Crisis: दिल्ली के कई इलाकों में बुधवार व बृहस्पतिवार को पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी। दरअसल भूमिगत जलाशयों और बूस्टर पंपिंग स्टेशनों की साफ-सफाई से संबंधित कार्य किया जाएगा।
आपको बता दे जल बोर्ड का कहना है कि बुधवार को चित्रा विहार, निर्माण विहार, प्रीत विहार, शकरपुर, लक्ष्मी नगर, पटपड़गंज, विनोद नगर, गाजीपुर गांव, विवेक विहार, गीता कालोनी, बी ब्लाक कालकाजी, बापू नगर, वेस्ट पटेल नगर, बुड़ेला, विकास पुरी एजी-एक ब्लाक सहित कई इलाकों में पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
इसके अगले दिन विकासपुरी डीजी-एक ब्लाक, गुरुद्वारा इंद्रपुरी एरिया, पहाड़गंज, नीत बाग, कैलाश कुंज, गीता कालोनी सहित कई कालोनियों में पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी। इसलिए लोग अपनी जरूरत के अनुसार पानी भरकर रख लें। पेयजल किल्लत होने पर लोग जल बोर्ड के काल सेंटर के नंबर 1916 पर काल करके पानी का टैंकर मंगा सकते हैं।
Due to annual program for flushing of Underground Reservoir and Booster Pumping Station, water supply will be affected on 21.12.2022 & 22.12.2022 in the following areas. #DJBWaterAlert pic.twitter.com/SrOY7CrCrz
— Delhi Jal Board (@DelhiJalBoard) December 19, 2022
ये भी पढ़े: ‘पठान’ के दूसरे गाने का फर्स्ट लुक हुआ जारी, इसमें और भी सिजलिंग होंगे दीपिका-शाहरुख