सिविल लाइंस को ठीक कराने के वजह से दिल्ली के कई इलाकों में पानी नहीं आएगी। हिंदुराव अस्पताल, शक्ति नगर, बलजीत नगर, कमला नगर, पहाड़गंज और एनडीएमसी एरिया, ओल्ड और न्यू राजेंद्र नगर,करोल बाग, पटेल नगर, प्रेम नगर, इंद्रपुरी दिल्ली कैंट और साउथ दिल्ली जैसे इलाकों में 16 और 17 जून को पानी नहीं आएगी।
नहर में पानी छोड़ने की संभावना
सीएलसी नहर टूटने के बाद गुरुवार को पानी की सप्लाई में बहुत ज्यादा शिकायतें नहीं आई थी। जानकारी के मुताबिक गुरुवार को राजधानी में 998.36 एमजीडी पानी की सप्लाई हुई थी। डीजेबी के बताया कि नहर टूटने से लगभग 80 क्यूसेक पानी की कमी हो गई थी। इस पानी की भरपाई करने के लिए तुरंत डीएसबी (दिल्ली सप्लाई चैनल) से पानी प्लांट में भेजा गया। इस कारण लोगों को ज्यादा परेशानी नहीं हुई थी।
दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को घोषना करते हुए कहा कि सरकार ने आज तक प्रति दिन 1000 मिलियन गैलन उत्पादन को हासिल किया है और अब उसको प्रयोग में लगाने की जरूरत है। दिल्ली जल बोर्ड ने हरियाणा सिंचाई विभाग को सूचना देते हुए कहा कि जल के इस स्थिति को ध्यान से देखा जाए और समय पर काम कराने के आदेश को भी जारी किया। दिल्ली जल बोर्ड ने स्थिति को गंभीरता से लिया है और 24 घंटे स्थिति पर नजर रख रहे है। डीजेबी के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती ने अधिकारियों से कहा की इस जल की स्थिति पर गंभीरता से नजर रखे और जल्द से जल्द काम कराने का आदेश दिया है।