होम / Delhi Water Supply: सीएम केजरीवाल ने केंद्र सरकार से की 1300 एमजीडी पानी की मांग, बताई ये वजह

Delhi Water Supply: सीएम केजरीवाल ने केंद्र सरकार से की 1300 एमजीडी पानी की मांग, बताई ये वजह

• LAST UPDATED : January 30, 2023

Delhi Water Supply: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को केंद्र से आग्रह करते हुए कहा कि दिल्ली को 1300 मिलियन गैलन रोजाना पानी उपलब्ध कराएं, इससे शहर में लोगों को 24 घंटे पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। पटपड़गंज गांव में 1.1 करोड़ लीटर क्षमता वाले भूमिगत जलाशय का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने कहा, दिल्ली सरकार शहर में पानी की उपलब्धता बढ़ाने का प्रयास कर रही है।

1300 एमजीडी पानी उपलब्ध कराए केंद्र

सीएम केजरीवाल ने कहा, जब दिल्ली की आबादी 80 लाख के आसपास थी, तब उसे 800-850 एमजीडी पानी मिलता था। आज भी यहां उतना ही पानी मिल रहा है, जबकी आबादी अब तीन गुना बढ़कर 2.5 करोड़ हो गई है। उन्होंने आगे कहा कि अगर केंद्र से दिल्ली को 1300 एमजीडी पानी उपलब्ध कराया जाता है, तो हम शहर के हर घर में चौबीसों घंटे पानी की आपूर्ति कर सकेंगे।

पड़ोसी राज्य से मुहैया कराया जा सकता है पानी

बता दें कि एक मिलियन गैलन में 37,85,412 लीटर पानी होता है। सीएम ने कहा कि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश और हरियाणा से राजधानी को पानी मुहैया कराया जा सकता है। उनका कहना है कि उनकी सरकार इसके लिए काम करेगी।

कुछ इलाकों में आज शाम से जलापूर्ति बाधित

वहीं दूसरी तरफ दिल्ली जल बोर्ड अपनी जलापूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटा हुआ है। जल बोर्ड दिल्ली के पटेल नगर बूस्टर पंपिंग स्टेशन और आरपीएफ कैंप पुराने रोहतक रोड पर इंटरकनेक्शन का काम कर रही है। ऐसे में दिल्ली के कई इलाकों में आज की शाम से 31 जनवरी की सुबह तक जलापूर्ति बाधित रहेगी। दिल्ली जल बोर्ड ने इसकी सूचना पहले ही दे दी थी।

ये भी पढ़ें: तुलसी का सूखना होता है अशुभ संकेत, घर में बरकत लाने के लिए करें ये उपाय

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox