Delhi Water Supply: दिल्ली में एक तरफ गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है तो वहीं दूसरी ओर कई इलाकों में जल संकट और जलापूर्ति प्रभावित होने की सूचना मिली है। ऐसे में लोगों के सामने जल संकट एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आ रही है। आपको बता दें बुधवार को दिल्ली जल बोर्ड ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि 12 अप्रैल की सुबह और शाम को दिल्ली के कई इलाकों में जल संकट रहेगा। फिलहाल इसके लिए दिल्ली जल बोर्ड ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।
IMPORTANT NOTICE:
Sudden leakage occurred near Paschim Vihar Radisson Blue Hotel. Water supply will be affected on 12th morning and evening in the areas mentioned in the press note. Water tanker can be called via available emergency contact numbers. pic.twitter.com/3AiA3PDad0
— Delhi Jal Board (@DelhiJalBoard) April 11, 2023
आपको बता दे इसके अलावा, दिल्ली जल बोर्ड की ओर से कहा गया है कि पानी की किल्लत होने पर इमरजेंसी नंबर पर काल कर पानी का टैंकर मंगवा सकते हैं। दिल्ली जल बोर्ड द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार पश्चिम विहार रेडिसन ब्लू होटल के पास 1500 एमएम वेस्ट दिल्ली मेन में हैवी लीकेज की रिपेयरिंग के काम होने की वजह यह स्थिति उत्पन्न हुई है।
बता दे दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार दिल्ली के कई इलाकों में 12 अप्रैल की सुबह और शाम को जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में दिल्ली में पारा 40 डिग्री से ऊपर पहुंचने वाला है। दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 7, 8, 9, 11, 13, 22, 23 और 25, मधुबन चौक, मंगोलपुरी, सुल्तानपुरी, कराला, कंझावला, G-17 पश्चिम विहार, मेजर भूपेंद्र सिंह नगर, महावीर नगर, कृष्णा पार्क, तिलक नगर, जनकपुरी और उनके आसपास के क्षेत्रों में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। लोगों की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए क्षेत्रनुसार दिल्ली जल बोर्ड द्वारा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है, जिसके माध्यम से टैंकर सुविधा से पानी उपलब्ध कराया जाएगा।
ये भी पढ़े: इब्राहिम अली खान को टक्कर दे रहे तैमूर, दोनों ने टीशर्ट उठाकर दिखाए अपने एब्स