Delhi Water Supply: राजधानी दिल्ली में दो दिन पानी की सप्लाई नहीं होगी। ऐसे में दिल्लीवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दिल्ली के प्रमुख इलाकों में भूमिगत जलाशय और बूस्टर पंपिंग स्टेशन की सफाई के वार्षिक कार्यक्रम के चलते 23 और 24 जनवरी को जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। दिल्ली जल बोर्ड ने इस बात की जानकारी दी है। इसके साथ ही एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। इससे प्रभावित क्षेत्रों में लोगों के आवश्यक कार्यों को देखते हुए पानी की सुविधा के लिए पानी टैंकर उपलब्ध करा सके।
बता दें कि 23 और 24 जनवरी को दिल्ली के लाल कुआं, द्वारिका, पीतमपुरा, शालीमार बाग, कनॉट प्लेस, अशोक रोड निर्माण भवन, सुंदर मार्ग, विज्ञान भवन, जनपथ, आरमबाग, रकाबगंज, नॉर्थ एवेन्यू मेहरौली, मैदानगढ़ी, किशनगढ़, बुद्ध विहार समेत दिल्ली के कई इलाकों में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। ऐसे में आम लोगों को दैनिक दिनचर्या में उपयोग होने वाले पानी के लिए परेशानी उठानी पड़ सकती है।
अगले दो दिनों के लिए दिल्ली के कई इलाकों में जलापूर्ति प्रभावित रहने की वजह से दिल्ली जल विभाग द्वारा हेल्पलाइन नंबर 1916 के साथ क्षेत्र अनुसार हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही इन इलाकों में टैंकर की भी व्यवस्था की जाएगी। बता दें कि इससे पहले भी दिल्ली जल बोर्ड समय-समय पर पानी की सप्लाई बंद करने को लेकर पहले ही सूचना देती रही है।
ये भी पढ़ें: भारत बायोटेक 26 जनवरी को लॉन्च करेगी देश की पहली नेजल वैक्सीन, इतनी रखी कीमत