होम / Delhi Water Supply: इन इलाकों में आज वाटर सप्लाई रहेगी प्रभावित, लिस्ट में देखिए कहीं आपका मोहल्ला तो नहीं है शामिल

Delhi Water Supply: इन इलाकों में आज वाटर सप्लाई रहेगी प्रभावित, लिस्ट में देखिए कहीं आपका मोहल्ला तो नहीं है शामिल

• LAST UPDATED : February 19, 2024

India News(इंडिया न्यूज़), Delhi Water Supply: राजधानीवासियों को एक बार फिर पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है। आज दिल्ली के कई इलाकों में शाम को पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी। जल बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, आज यानी 19 फरवरी को नेहरू प्लेस में फ्लो मीटर लगाया जाएगा, जिससे कई इलाकों में पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी।

दिल्ली जल बोर्ड ने दी जानकारी (Delhi Water Supply)

दिल्ली जल बोर्ड ने ट्वीट कर जानकारी साझा की है कि फ्लो मीटर लगाए जाने से दिल्ली के कई इलाकों में पानी की सप्लाई प्रभावित होगी। इसलिए पानी का भंडारण करें और आवश्यकतानुसार ही इसका उपयोग करें।

इन इलाकों में पानी नहीं आएगा

दिल्ली जल बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, आज यानी सोमवार शाम को अमृतपुरी, स्लम क्वार्टर, ईस्ट ऑफ कैलाश जमरूदपुर, संत नगर, गढ़ी गांव और इसके आसपास के इलाकों में पानी नहीं आएगा।

फ्लो मीटर लगने से जलापूर्ति प्रभावित

जल बोर्ड के मुताबिक, आज नेहरू प्लेस की 800 मिमी व्यास वाली इनलेट लाइन और 750 मिमी व्यास वाली आउटलेट लाइन पर फ्लो मीटर लगाए जाएंगे, जिससे दिल्ली के कई इलाकों में पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी। आपको बता दें कि फ्लो मीटर लगाने का काम सुबह 10 बजे से शुरू हो गया है और रात 10 बजे तक पूरा हो जाएगा। इसके चलते आज यानी सोमवार शाम को कुछ इलाकों में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।

ये भी पढ़े:
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox