Sunday, July 7, 2024
HomeDelhiDelhi Water Supply: दिल्ली के इन इलाकों 2 दिन तक नहीं आएगा...

Delhi Water Supply: दिल्ली के इन इलाकों 2 दिन तक नहीं आएगा पानी, जल बोर्ड ने दी जानकारी

India News(इंडिया न्यूज़), Delhi Water Supply: राजधानी दिल्ली के लोगों को एक बार फिर पानी की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली जल बोर्ड ने कहा कि इन दोनों भूमिगत जलाशयों और बूस्टर पंपिंग स्टेशनों की सफाई की जाएगी। इसके चलते कुछ इलाकों में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के भूमिगत जलाशय और बूस्टर पंपिंग स्टेशन में वार्षिक सफाई के कारण बुधवार और गुरुवार को दिल्ली के विभिन्न इलाकों में पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी। इसे देखते हुए विभाग ने लोगों से पानी का सदुपयोग करने की अपील की है।

इन इलाकों में रहेगी पानी की किल्लत (Delhi Water Supply)

दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार बुधवार को 288 एमआईजी पॉकेट-6 सेक्टर-23 रोहिणी, D-10 सेक्टर-7 रोहिणी, ए-ब्लॉक जनकपुरी, 288 सेंट तिलक नगर, 112 sfs बोडेला, एडी ब्लॉक शालीमार बाग बीपीएस, सेक्टर-14, 976 LIG पॉकेट-1 में पानी की कमी रहेगी। वहीं गुरुवार को 288 एमआईजी पॉकेट-7 सेक्टर-23 रोहिणी, डी-15 सेक्टर-7 रोहिणी, बीबी-ब्लॉक जनकपुरी बीपीएस, जीजी-III विकासपुरी, डीजी-III विकासपुरी, एएफ ब्लॉक शालीमार बाग बीपीएस, ए2/एमआईजी आशीर्वाद अपार्टमेंट वेस्ट । विहार, 356 एसएफएस मादीपुर, सी एंड एच-ब्लॉक नारायण विहार, आई-ब्लॉक नारायण विहार, इंद्रपुरी I, इंद्रपुरी II गुरुद्वारा, त्रिकोणा पार्क, नारायण ग्राम डिस्पेंसरी एरिया, नारायण विहार खट्टा, शास्त्री पार्क (बुद्ध विहार), वाल्मिकी मोहल्ला, मुहल्ला चिंटू पार्क, टोडापुर, दशघरा, बिहारी कॉलोनी में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।

ये भी पढ़े:
SHARE
- Advertisement -
Nidhi Jha
Nidhi Jha
Journalist, India News, ITV network.
RELATED ARTICLES

Most Popular