Delhi Weather:
Delhi Weather: राजधानी दिल्ली में बुधवार यानी आज सुबह घना कोहरा देखने को मिला। वहीं कुछ इलाकों में दृश्यता घटकर 350 तक हो गई। भारत मौसम विज्ञान विभाग के सीनियर वैज्ञानिक आर के जेनामणि के मुताबिक राजधानी में इस मौसम में पहली बार कोहरे की गवाह बनी। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। ये सामान्य से 1 डिग्री कम है। इसके अलावा अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के रह सकता है।
मौसम विभाग कि मानें तो दिल्ली में बुधवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की उम्मीद है। एक आईएमडी अधिकारी का कहना था कि लंबे समय तक बारिश होने की वजह से भारी धुंध थी, जिससे हवा में नमी का स्तर बढ़ा।
अधिकारी ने बताया कि सुबह 8.30 बजे दिल्ली के प्रमुख मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला में दृश्यता घटकर 600 मीटर और पालम मौसम केंद्र में घटकर 350 मीटर हो गई थी। वहीं, सुबह पालम में 9 बजे और सफदरजंग में 10 बजे दृश्यता बढ़कर 2,100 मीटर तक पहुंच गई। अधिकारी के अनुसार सुबह 9 बजे दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 66 था, जो संतोषजनक श्रेणी में आता है।
ये भी पढ़ें: अपने बच्चे का नाम जन्म प्रमाण पत्र में जोड़ने के लिए न लगाएं चक्कर, जानें ये तरीका