India News(इंडिया न्यूज़)Delhi Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर के अलावा उत्तर भारत में एक बार फिर से उमस भरी गर्मी पड़ने लगी है। इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से देश के कई राज्यों में बारिश की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी बिहार समेत देश के कई राज्यों में आज से अगले तीन दिनों तक बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो उत्तर-पश्चिम बंगाल के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बना है।
मौसम विभाग के मुताबिक, फिलहाल दिल्ली-एनसीआर में मौसम शुष्क बना रहेगा। बता दे कि इस दौरान धूप के साथ-साथ आसमान में बादल भी छाए रहेंगे। उसके बाद 21 और 22 सितंबर को हल्की बारिश का अनुमान है। आईएमडी के मुताबिक, बीते बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में मौसम शुष्क रहा। ऐसा ही मौसम आज भी रहने का अनुमान है। उधर मध्य प्रदेश में मौसम लगातार बदल रहा है। मौसम वैज्ञानिकों के पूर्वानुमान के मुताबिक, यहां एक बार फिर से बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। विभाग का कहना है कि राजधानी भोपाल समेत ग्वालियर, चंबल, रीवा, इंदौर और उज्जैन में 22 और 23 सितंबर को भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को उत्तराखंड, पूर्वोत्तर भारत, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, कोंकण और गोवा, अंडमान, लक्षद्वीप और तेलंगाना के कुछ हिस्सों के अलावा आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं आज यानी गुरुवार 21 सितंबर को जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश, पश्चिम राजस्थान, विदर्भ, मराठवाड़ा और आंध्र प्रदेश में बारिश हो सकती है।
इसे भी पढ़े:दिल्ली आबकारी नीति : चार आरोपियों को मिली जमानत, कोर्ट में मनीष सिसोदिया की भी हुई पेशी