India News(इंडिया न्यूज़)Delhi Weather Forecast: मौसम विभाग ने पहले ही बुधवार को बादल छाए रहने एवं हल्की बारिश की भी संभावना जताई थी। मौसम विभाग के के मुताबिक, दिल्ली में इस वक्त चल रहा उच्च तापमान लंबे समय से बारिश की अनुपस्थिति और शुष्क हवाओं के प्रसार के कारण है। वहीं, शनिवार और रविवार को तेज हवाएं और हल्की बारिश के कारण प्रदूषण स्तर में भी कुछ गिरावट होने की उम्मीद मिली है। दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 27 और अधिकतम तापमान 37 डिग्री के आस-पास रहने की संभावना है। दिनभर सूरज की आंख मिचौली चलती रही और लोगों को गर्मी नहीं झेलनी पड़ी। भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने दिल्ली-एनसीआर में आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान जताया है। वहीं दिल्ली में हवा की गुणवत्ता भी बेहतरीन बनी हुई है।
वहीं, मौसम विभाग (IMD) ने अगले 3-4 दिनों के लिए कुछ राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार छत्तीसगढ़ में 15 सितंबर को भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। वहीं असम और मेघालय में 13 सितंबर को भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। ओडिशा की अगर बात करें तो राज्य में 13 से 15 सितंबर के बीच भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। तटीय आंध्र प्रदेश में 11 सितंबर को भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है तो वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में 11 सितंबर को भारी से अत्यधिक भारी वर्षा होने का अनुमान है। दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 27 और अधिकतम तापमान 37 डिग्री के आस-पास रहने की संभावना है।
जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान मौसम अनुकूल रहने और सड़कों पर कम वाहन चलने की वजह से यहां प्रदूषण का स्तर शुक्रवार को सितंबर महीने में सबसे निचले स्तर पर रहा। दिल्ली और गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर एनसीआर में शुक्रवार को सबसे कम दर्ज किया गया। वहीं, गुरुग्राम का प्रदूषण स्तर सबसे ज्यादा मध्यम स्तर पर दर्ज किया गया।
इसे भी पढ़े: कच्चा हो या पक्का पपीता कई बिमारियों का है रामबाण ; फायदे जान रह जायेंगे दंग