India News Delhi (इंडिा न्यूज़), Delhi Weather: सावन शुरू हो चुका है, ऐसे में IMD ने मंगलवार को बारिश का अलर्ट जारी किया है। सोमवार को दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश हुई, लेकिन बाद में धूप खिलने से गर्मी फिर वैसी ही हो गई। हालांकि मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि राजधानी में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। दिल्ली में आने वाले पांच दिनों तक बारिश होने की संभावना है। आज बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में बारिश भी हो सकती है।
IMD के मुताबिक, दिल्ली में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने कहा, ‘दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश, हल्की गरज और बिजली गिरने की संभावना है। 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगीं। सोमवार सुबह दिल्ली में उमस भरा मौसम रहा और न्यूनतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
ये भी पढ़े: Rajiv Gandhi Hospital: दिल्ली के राजीव गांधी अस्पताल में डायलिसिस शुरू, मरीजों को मिलेगी…
आईएमडी ने बुधवार को मध्यम बारिश की संभावना जताई है। वहीं, पूरे सप्ताह दिल्ली में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इससे पहले मौसम विभाग ने 22 जुलाई से 24 जुलाई तक मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया था। वहीं, 22 जुलाई को दिल्ली के कई इलाकों में मध्यम बारिश देखने को मिली थी। 24 जुलाई तक दिल्ली में बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं। इसके बाद 24 जुलाई से 28 जुलाई तक प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान दिल्ली में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
आज नोएडा में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री रह सकता है। गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 29 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री रह सकता है।
ये भी पढ़े: Delhi Police Advisory: कांवड़ यात्रा को लेकर दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी