इंडिया न्यूज़, Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों बारिश की वजह से मौसम बेहद ही सुहावना बना हुआ है। बता दे कि दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार के दिन से ही रोजाना लगातार हल्की बारिश और बूंदाबांदी देखी जा रही है, जिससे दिल्ली निवासियों को गर्मी की तपन से राहत मिली है। दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से बारिश के चलते तापमान में भी कमी दर्ज की गई है।
मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार, दिल्ली निवासियों के लिए आने वाले तीन दिन राहत भरे होने वाले है। आईएमडी से मिली जानकारी के मुताबिक, राजधानी के भीतर आज से 21 जून तक हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। बता दें कि 20 से 25 जून के बीच मॉनसून के पहुंचने की संभावना जाहिर कि जा रही है। दिल्ली में रविवार को गरज के साथ बारिश होने के साथ-साथ बादल छाए रहने का अनुमान जताया जा रहा है।
दिल्ली के अलावा इसके पड़ोसी राज्य हरियाणा में भी अगले कुछ दिनों तक लगातार बारिश होने का अनुमान जतााया जा रहा है। हरियाणा के गुरुग्राम में आज न्यूनतम पारा 22 डिग्री सेलसियस और अधकतम पारा 32 डिग्री सेलसियस के आसपास रहने वाला है। वहीं, गुरुग्राम के भीतर भी आज बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है। गुरुग्राम में 20 और 21 जून के दिन भी बारिश का पूवार्नुमान लगाया गया है।