Delhi Weather News: जैसा की आप जानते हैं कि पहाड़ी इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है, वहीं दक्षिण भारत में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। जिसका असर अब उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में दिखने लगा है। बता दें कि यहां हर दिन तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है, शीत लहर के चलने से सुबह-शाम ठिठुरन महसूस होने लगी है तो कई इलाकों में खासकर ग्रामीण इलाकों में सुबह-शाम अब कोहरा भी गिरने लगा है।
इन मैदानी इलाकों में राष्ट्रीय राजधानी यानी दिल्ली भी शामिल है जहां ठंड का असर दिखने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-NCR के कई जगहों में आज बादल छाए रहेंगे। बीते दिनों के मुकाबले हवा की रफ्तार कम होगी, हालांकि सर्दी बढ़ने की चेतावनी दी गई है। वहीं आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट होने के साथ ठंड बढ़ने की आशंका जताई है।
ये भी पढ़ें: केजरीवाल के पावर वाले बयान पर भड़के RWA पदाधिकारी, बोले- सालो से हो रही चर्चा, क्राइटेरिया पर करें बात