होम / दिल्ली और एनसीआर में कुछ दिनों तक कैसा रहेगा मौसम, लू या बारिश जानिए

दिल्ली और एनसीआर में कुछ दिनों तक कैसा रहेगा मौसम, लू या बारिश जानिए

• LAST UPDATED : June 4, 2022

इंडिया न्यूज़, Delhi Weather Update : दिल्ली से वेस्टर्न डिस्टरबेंस से थोड़ी राहत मिलने के बाद अब फिर से राजधानी समेत पूरे एनसीआर में लू का असर फिर से बढ़ने लगा है। आज यानि शनिवार को गर्मी और अधिक बढ़ती दिखाई दे सकती है जिसके कारण राजधानी निवासियों को भयंकर लू का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, आने वाले रविवार के दिन लू की स्थिति से राहत मिलने के आसार बताये जा रहे है।

Delhi Weather News Update

मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, आने वाले एक सप्ताह से ज्यादा समय तक फिलहाल ना तो बारिश और ना ही आंधी आने के कोई भी आसार नहीं दिख रहेें है। मौसम विभाग के मुताबिक बीते शुक्रवार को दिल्ली का अधिकतम पारा 42.9 डिग्री तक दर्ज हुआ है। जो सामान्य से 2 डिग्री अधिक है। वहीं, न्यूनतम तापमान 24.9 डिग्री रहा। यह सामान्य से 3 डिग्री कम है। हवा में नमी का स्तर 12 से 65 प्रतिशत तक है।

दिल्ली में कहां कितना चढ़ा पारा?

यदि राजधानी के गर्म इलाकों की बात करें तो कुछ जगहों पर तापमान शुक्रवार को 45 डिग्री के आसपास जाता दिखाई दिया है। नजफगढ़ का अधिकतम पारा 45.6, पीतमपुरा का 45.6 डिग्री रहा। अन्य गर्म इलाकों की बात करें तो गुरुग्राम का उच्चत्म तापमान 43.5 के आसपास रहा, जाफरपुर का 44.7, नोएडा का 43.5 दर्ज किया गया।

शनिवार के दिन को मौसम का हाल

मौसम विज्ञान के मुताबिक, शनिवार को आसमान साफ रहने वाला है और चमचमाती धूप खिलेगी। कुछ इलाकों में लू प्रकोप का रहने वाला है। अधिकतम तापमान गिरकर 42 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है। इसके बाद 7 जून को तापमान एक से दो डिग्री बढ़ता दिखाई दे सकता है। 9 जून को बादल छाने के आसार है जिसकी वजह से राजधानी और एनसीआर में तापमान एक बार फिर गिरकर 41 डिग्री तक पहुंच सकता है। हालांकि 9 जून तक बारिश की काई भी स्थिति नहीं है।

ये भी पढ़े : केजरीवाल सरकार ने लिया एक बड़ा फैसला, दिल्ली में हरिजन शब्द की जगह होगा नए शब्द का इस्तेमाल

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox