India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Delhi Weather: देश की राजधानी दिल्ली में भारी बारिश जारी है, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। शनिवार को राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में बारिश देखने को मिली, जिसके बाद मौसम सुहाना हो गया और लोगों को उमस से राहत मिली। मौसम विभाग ने आज भी दिल्ली के कई इलाकों में कुछ जगहों पर हल्की बारिश का अनुमान जताया है और 30, 31 जुलाई के लिए बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया है।
28 जून के बाद बहुत कम मौके आए हैं जब दिल्ली में बादलों ने जमकर बारिश की हो। बारिश तो हुई लेकिन उस तरह नहीं। शुक्रवार को भी बारिश हुई, लेकिन उमस अभी भी बनी हुई है। राजधानी में अभी तक हल्की से मध्यम बारिश ही दर्ज की गई है। आईएमडी के मुताबिक अगले दो दिनों में भारी बारिश का अनुमान नहीं है, दिल्ली में हल्की बारिश ही होगी। मौसम विभाग के अनुसार आज यानी 28 जुलाई को दिल्ली में भारी बारिश की संभावना है।
ये भी पढ़े: Delhi Viral News: दिल्ली के अलीपुर में कोबरा के काटने से मजदूर की मौत,…
राजधानी दिल्ली में शनिवार को दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। इस दौरान लोगों को ट्रैफिक जाम का भी सामना करना पड़ा और कई जगहों पर वाहनों का रूट डायवर्ट करना पड़ा। नई दिल्ली के साथ-साथ राजघाट, पुरानी दिल्ली, चांदनी चौक, रोहिणी, भजनपुरा, कालकाजी समेत साउथ दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हुई। जिसके कारण कई इलाकों में जलभराव के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
आज रविवार को मौसम विभाग ने फरीदाबाद और गुरुग्राम में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। गाजियाबाद और नोएडा में आज बूंदाबांदी की संभावना है। फरीदाबाद और गुरुग्राम में आज न्यूनतम तापमान 28 और 34 डिग्री रहने का अनुमान है। गाजियाबाद में अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
ये भी पढ़े: Rao IAS Study Centre: दिल्ली के कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भरा पानी, छात्रा…