इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में गर्मी से अभी कोई राहत नहीं है। वहीं मौसम विज्ञानं के अनुसार दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और बिहार इनके इलाकों अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आस-पास बना हुआ है। वहीं बतादें देश की दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री दर्ज किया गया।
IMD ने अपने पूर्वानुमान में दिल्ली में 28 अप्रैल से लू चलने की संभावना जताई है और हीट वेव (Heat Wave) के मद्देनजर 28 से 30 अप्रैल तक के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है।
दिल्ली में 28 अप्रैल से एक बार फिर गर्म हवाएं लोगों को परेशान करेंगी और अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा। दिल्ली के अलावा गुजरात, मध्य प्रदेश, बिहार, ओडिशा और राजस्थान में भी और तापमान बढ़ने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश में बारिश व बर्फबारी की संभावना थी, लेकिन बादल न बनने से ऐसा नहीं हुआ। तीन बार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय (western disturbance active) होने से माना जा रहा था कि प्रदेश में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने अब 28 अप्रैल से हिमाचल में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने का अनुमान जताया है।
उत्तराखंड में भी इन दिनों शुष्क मौसम है और लगातार तेज धूप निकल रही है मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आज राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें : दिल्ली और पंजाब के बीच Knowledge Sharing Agreement समझौते पर हस्ताक्षर