Delhi Weather Update: मौसमी बदलाव के कारण अब सर्दी बढ़ने लगी है। बता दें कि शनिवार (26 नवंबर) की सुबह बीते पांच साल में सबसे सर्द दर्ज की गई। न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे पहले साल 26 नवंबर 2017 में न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।
बता दें कि शनिवार को विभिन्न जगहों पर कोहरा छाया रहा व ठिठुरन वाली सर्दी महसूस की गई। अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, पहाड़ों पर ज्यादा सर्दी पड़ रही है और इस समय हवा की दिशा उत्तर-पश्चिम की ओर है। ऐसे में पहाड़ी इलाकों से आने वाली सर्द हवाएं दिल्ली-NCR में ठिठुरन का अहसास बढ़ा रही हैं।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सोमवार से दिल्ली का मौसम करवट लेगा और न्यूनतम तापमान में कमी आएगी। वहीं अगले सप्ताह के मध्य से दिन का पारा भी कम होगा। ऐसे में सुबह-शाम के साथ-साथ दिन में भी सर्दी का अहसास बढ़ेगा।
ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में अभी और बिगडे़गी हवा की स्थिति, AQI ‘बेहद खराब’