Delhi Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी यानी दिल्ली और उससे सटे NCR के इलाको में सर्दी का प्रकोप जारी है। हालांकि बीते दिन यहां के तापमान में कमी दर्ज की गई है और धूप निकलने की वजह सर्दी का असर नहीं बढ़ा। बता दें कि रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री दर्ज हुआ है।
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज ( 12 दिसंबर) अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। सुबह के समय धुंध और दिन में मौसम साफ होने के साथ धूप निकलने की संभावना है। वहीं नोएडा और गुरुग्राम में भी मौसम कमोबेश दिल्ली के जैसा ही रहने वाला है।
इसके साथ ही मौसम विभाग ने 16 दिसंबर तक दिल्ली में न्यूनतम तापमान के 6 डिग्री और अधिकतम तापमान के 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का पूर्वानुमान लगाया है।
ये भी पढ़ें: गुजरात की जनता के लिए काम करेंगे भूपेंद्र पटेल, आज दूसरी बार सीएम पद की लेंगे शपथ