Delhi Weather Update:
Delhi Weather Update: दिसंबर का माह शुरू हुए 13 दिन हो गए हैं और दिल्ली में अब तक कड़ाके की ठंड नहीं पड़ी है। यह महीना कंपकंपा देने वाली सर्दी की बजाये दिन में गर्मी का अहसास करा रहा है। लेकिन आज सुबह मैदानी इलाकों में तेज बर्फीली हवाओं का प्रकोप देखने को मिला है जो सर्दी को बढ़ावा देंगी।
सामान्य से ऊपर चल रहा तापमान
इस माह के मध्य की शुरूआत हो गयी है और अधिकतम तापमान 27 डिग्री से ऊपर चल रहा है। बता दें कि सोमवार को अधिकतम तापमान 27.1 डिग्री व न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग केे मुताबिक 12 दिसंबर से 16 दिसंबर के बीच अधिकतम तापमान 23.2 डिग्री रहता है, लेकिन इस बार यह तीन से चार डिग्री अधिक चल रहा है।
बर्फीली हवा के कारण तापमान में गिरावट