होम / Delhi Weather Update: दिल्ली में आज भी बारिश के आसार, यहां पढ़ें पूरी अपडेट

Delhi Weather Update: दिल्ली में आज भी बारिश के आसार, यहां पढ़ें पूरी अपडेट

• LAST UPDATED : September 17, 2022

Delhi Weather Update:

नई दिल्ली: देश के कई हिस्सों में बारिश और बाढ़ ने लोगों की परेशानियां बढ़ा रखी हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि दिल्ली-NCR में 17 सितंबर यानी आज आसमान में बादल छाए रहेंगे। वहीं दिल्ली-एनसीआर के कई इलाको में आज हल्की बारिश होने के आसार हैं।

दिल्ली में मौसम का हाल

दिल्ली और आसपास के इलाको में दो दिन से हो रही बारिश की वजह से गर्मी से लोगों को राहत मिली है। इस दौरान औसत तापमान करीब 22.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में 17 से 22 सितंबर तक बादल छाए रह सकते हैं। आज न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री तक रहने की संभावना है।

इन राज्यों में होगी आज बारिश

मौसम विभाग के अनुसार देश के कई राज्यों में आज बारिश होने की आशंका है। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में मध्यम से भारी स्तर की बारिश हो सकती है। पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तरी बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, दक्षिण गुजरात, विदर्भ के कुछ हिस्सों, मराठवाड़ा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश के साथ-साथ एक या दो जगहों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। गंगीय पश्चिम बंगाल तटीय कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के आसार हैं। पूर्व भारत के झारखंड, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में भी हल्की बारिश होने का आशंका जताई जा रही है।

ये भी पढ़ें: जन्मदिन के मौके पर पीएम मोदी ने कूनो नेशनल पार्क में छोड़े चीते, कैमरे में कैद की तस्वीरें

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox