होम / Delhi Weather Update: दिल्ली को ठंड से मिल रही राहत, बारिश से फिर लौटेगी सर्दी

Delhi Weather Update: दिल्ली को ठंड से मिल रही राहत, बारिश से फिर लौटेगी सर्दी

• LAST UPDATED : January 23, 2023

Delhi Weather Update: कड़ाके की ठंड और शीतलहर के प्रकोप के बाद दिल्लीवासियों को अब ठंड से राहत मिलने लगी है। क्रिसमस के बाद से बढ़ती ठिठुरती ठंड और सर्द हवाओं ने दिल्ली को सिहरने पर मजबूर कर दिया था। हालांकि, पिछले दो-तीन दिनों से दिल्ली को ठंड से काफी राहत मिली हुई है।

दिल्ली में आज का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और उच्चतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं कोहरे की परत छटने से आसमान साफ हुआ है। लेकिन हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं जिससे एक बार फिर ठंड वापसी कर सकती है।
इन इलाकों में गरज के साथ होगी बारिश

इतना ही नहीं मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में आज (23 जनवरी) के लिए  हल्की बारिश की संभावना जताई है। उसके बाद 24 से 26 जनवरी के दौरान गरज के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है। जिससे एक बार फिर दिल्लीवासियों को ठंड की मार झेलनी पड़ सकती है। आईएमडी (भारत मौसम विज्ञान विभाग) ने साथ ही उत्तर भारत में बर्फबारी की आशंका जताई है।

ये भी पढ़े: दवा सप्लाई के नाम पर ठगी करने वाले का भंड़ाफोड़, पुलिस ने हिमाचल से की गिरफ्तारी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox