Delhi Weather Update: राजधानी दिल्ली और उसे सटे NCR के इलाकों में फरवरी की शुरुआत से जिस तरह का मौसम देखने को मिल रहा है उससे ये प्रतीत होने लगा है कि दिल्ली में अब ठंड ने लगभग विदाई ले ली है। बीते कुछ दिनों से यहां मौसम खुशनुमा बना हुआ है। हालांकि सुबह और शाम के वक्त अभी भी ठंड का अहसास हो रहा है।
पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाएं अब बंद हो गई है और दिन में तेज धूप निकलने की वजह से दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में तापमान बढ़ने लगा है। बता दें कि दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से तेज धूप निकल रही है, जिससे गर्मी का अहसास हो रहा है।
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 25 डिग्री रहने का अनुमान है। वहीं दिन में तेज सतही हवाएं चलेंगी। 9 और 11 फरवरी को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे जिससे जाते-जाते एक बार फिर ठंड ठिठुरन का अहसास कराएगी।
ये भी पढ़ें: मेहंदी की गंध से बच्ची को पड़े मिर्गी के दौरे, डॉक्टर हैरान