Delhi Weather Update: राजधानी दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। बता दें कि बीते दिन दिल्ली का न्यूनतम तापमान सबसे कम यानी 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिसकी वजह से आज राजधानी कोहरे की चादर में लिपटा हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 3 दिनों तक दिल्ली घने से बहुत घने कोहरे और शीतलहर की स्थिति में जमी रहेगी।
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। वहीं, घने कोहरे के साथ शीतलहर चलने के आसार हैं।
वहीं 6 और 7 जनवरी को न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। घने कोहरे और शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा। बता दें कि 8 जनवरी से पारा चढ़ने के आसार हैं।
ये भी पढ़े: टर्मिनल 1 मेट्रो स्टेशन से एयरपोर्ट जाना हुआ अब और भी आसान, यात्रियों को मिली नए सब-वे की सौगात