Delhi Weather Update: राजधानी दिल्ली में तापमान गिरने का सिलसिला जारी है और इसी कड़ी में आज (16 जनवरी) के तापमान ने साथ दिया है। बता दें कि दिल्ली में आज सुबह तापमान लुढ़ककर 3 डिग्री पर आ गया है। हालांकि राज्य में मौसम साफ है, लेकिन हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड से आ रही बर्फवाली हवाओं ने लोग को परेशान कर दिया है।
इस बीच मौसम विभाग ने आज (16 जनवरी) से 20 जनवरी तक के लिए घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है साथ ही आगामी तीन दिनों तक शीतलहर की आशंका भी जताई है। विभाग ने सोमवार से बुधवार के बीच दिल्ली-NCR में शीतलहर चलने का अनुमान जताया है और न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचने की बात कही है।
वहीं विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में 5 जनवरी से 9 जनवरी तक शीतलहर का दौर रहा, जो एक दशक में महीने में सबसे लंबा है।
ये भी पढ़े: मुंडका की उसी इमारत में फिर से लगी आग, जहां पहले भी हो चुकी 27 मौतें