Delhi Weather Update: मौसम विभाग (IMD) ने गुरुवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की आशंका जताई है। वहीं विभाग का कहना है कि दिल्ली का न्यूनतम तापमान में अगले दो-तीन दिन में गिरावट आएगी इस दौरान तापमान 7 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है।
ऐसा इसलिए क्योंकि बर्फीली पहाड़ियों से सर्द हवाएं उत्तर की ओर आनी शुरू हो गई हैं। पश्चिमी विक्षोभ की अनुपस्थिति के कारण दिल्ली में दिसंबर में अब तक सामान्य से अधिक तापमान देखा गया है।
वहीं निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ‘स्काईमेट वेदर’के उपाध्यक्ष महेश पालावत के मुताबिक,”मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ों में अच्छी बर्फबारी हुई है और इसके कारण ठंड बढ़ी है और मैदानी इलाकों में बारिश हुई है। इससे तापमान में गिरावट आई है। ”
ये भी पढ़ें: एसिड अटैक मामले में फुटा स्वाति मालीवाल का गुस्सा, कहा- ‘सब्जियों की तरह बिक रहा तेजाब’