इंडिया न्यूज़, Delhi Weather Update : भारतीय मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली सहित देश के कुछ राज्यों में गर्मी बढ़ने लगी है और कुछ में भारी बारिश संभावना है। कई राज्यों में प्री-मानसून की बारिश हो रही है। तो वहीं आपको बतादें देश की राजधानी दिल्ली में फिलहाल गर्मी से राहत के आसार नहीं हैं। यहां हीट वेव जारी रहने का अनुमान है। दिल्ली कुछ इलाकों में तो बारिश व आंधी तूफान थमने के बाद तापमान 44 डिग्री के ऊपर पहुंच गया है।
आईएमडी ने बताया कि आज उत्तर भारत के ज्यादातर इलाको में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ज्यादा रहेगा। कुछ जगह अधिकतम तापमान के 44 से 45 डिग्री तक जाने की संभावना है। स्काईमेट वेदर के अनुसार कल तक दिल्ली- एनसीआर व आसपास के इलाकों में काफी गर्म हवाएं चलने का अनुमान है, जिससे अधिकतम तापमान बढ़ सकता है और यह 42 का आंकड़ा पार कर सकता है। शाम में हल्की वर्षा हो सकती है।
स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटों में अंडमान निकोबार द्वीप समूह के कुछ इलाकों, लक्षद्वीप, सिक्किम व देश के उत्तर पूर्व हिस्से में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। इनमें से कुछ जगह भारी बारिश भी हो सकती है। केरल, दक्षिण कर्नाटक व रायसलीमा में एक या दो जगह भी हल्की से मध्यम बारिश व कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। जम्मू-कश्मीर, आंतरिक तमिलनाडु, तटीय कर्नाटक और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।