Wednesday, July 3, 2024
HomeDelhiDelhi Weather Update: दिल्ली-NCR में घने कोहरे और शीत लहर का टॉर्चर,...
Delhi Weather Update:

Delhi Weather Update: उत्तर पश्चिमी दिशाओं से आ रही बर्फीली हवाओं के चलते दिल्ली-NCR इस समय घने कोहरे की गिरफ्त में है। राज्य में कोहरे की चादर देर रात से ही फैली हुई है साथ ही ठंड का वार भी बढ़ गया है। जिससे लोगो का वाहन चलाना दूभर हो रहा है। ठंड की ये स्थिति देख मौसम विभाग का कहना है कि आज राहत के कोई आसार नहीं हैं।

आज राहत के आसार नहीं
बर्फीली हवाओं के चलते रविवार को दिल्ली भीषण शीत लहर की चपेट में रही। जिससे रविवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री सेसिल्सय दर्ज किया गया जो 2021 के बाद सबसे कम है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्लीवासियों को आज भी भीषण शीतलहर से राहत नहीं मिलेगी।
पर्वतीय क्षेत्रों से कम रहा दिल्ली का तापमान
वहीं मौसम विभाग का कहना है कि यह लगातार चौथा दिन है जब दिल्ली का न्यूनतम तापमान शिमला (9.5), मनाली (4.4 डिग्री), देहरादून (6 डिग्री), मसूरी (9.6 डिग्री), नैनीताल (6.2 डिग्री), चंबा (8.2 डिग्री), धर्मशाला (6.2 डिग्री), सोलन (3.6 डिग्री) समेत हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अधिकतर पर्वतीय क्षेत्रों से कम रहा।
SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular