India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Delhi Weather: देश के ज्यादातर राज्यों के मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। सुबह-शाम ठंड जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने मैदानी इलाकों में बारिश और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की आशंका जताई है। आईएमडी के मुताबिक 13 और 14 तारीख के दौरान पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में हल्की/मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है।
मौसम विभाग ने आज दिल्ली-एनसीआर में बारिश की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग का अनुमान है कि पश्चिमी विक्षोभ का असर बुधवार को देखने को मिलेगा। इस दौरान दिल्ली-एनसीआर में कुछ जगहों पर हल्की बारिश की भी संभावना है।
IMD ने 13 और 14 मार्च को हिमालय क्षेत्र मे बारिश और बर्फबारी की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग के मुताबिक,जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में तूफान के साथ ओले और बिजली गिरने की संभावना है। पहाड़ी इलाकों पर बर्फबारी भी हो सकती है।
मौसम विभाग ने आज उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश की भविष्यवाणी की है। IMD कए अनुसार उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में बारिश हो सकती है।
वहीं, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी हल्की बारिश की संभावना है। इसके अलावा 13 से 17 मार्च के बीच पश्चिम बंगाल और ओडिशा का मौसम बदल सकता है। साथ ही झारखंड, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में भी बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग ने अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश और बर्फबारी की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग ने कहा कि अगले 7 दिनों में असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर में छिटपुट हल्की बारिश हो सकती है।