India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Delhi Weather: दिल्ली में पिछले तीन-चार दिनों से बारिश जारी है। शनिवार को राजधानी दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश हुई, जिसके बाद सड़कों पर जलभराव हो गया। जिससे यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर में बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है। इससे तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा।
रविवार को दिल्ली में बादलों की आवाजाही जारी रहेगी। इस दौरान गरज के साथ मध्यम बारिश की संभावना है। जिसके लिए मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। 12 और 13 अगस्त को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और इस दौरान हल्की बारिश की भी संभावना है। 14 अगस्त को मध्यम स्तर की बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं, 15 और 16 अगस्त को गरज के साथ बारिश की बौछारें पड़ सकती हैं। इस दौरान न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री के बीच रह सकता है। वहीं, अधिकतम तापमान 34 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है।
ये भी पढ़े: Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो फिर बना जंग का अखाड़ा, 2 यात्रियों में जमकर हुई मारपीट
दिल्ली में नजफाबाद, पालम, आईजीआई एयरपोर्ट, महिपालपुर, वसंत कुंज, महरौली, आरके पुरम, जनकपुरी, घौला कुआं, एम्स समेत कई अन्य इलाकों में अच्छी बारिश हुई है। आईएमडी ने दिल्ली एनसीआर के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। रविवार को दिल्ली में गरज के साथ बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 26 रहने का अनुमान है। शनिवार को राजधानी के कई इलाकों में बारिश हुई, जिससे यातायात बाधित हुआ और कई जगहों पर जलभराव हो गया।