India News (इंडिया न्यूज़) : देश की राजधानी दिल्ली में जी- 20 का आयोजन होना है। जिसका कार्यक्रम स्थल प्रगति मैदान निर्धारित है। 9 सितंबर – 10 सितंबर को जी-20 सम्मेलन होना है। (G-20 Summit) इसी संबंध को लेकर तैयारियाँ युध्द स्तर पर चल रहा है। जिसके मद्देनजर सुरक्षा चौकसी को और भी बढ़ा दी गई है। देश की राजधानी में जी-20 सुरक्षा व्यवस्था पर कोई चूक न हो, इन सब मामलों को देखते हुए स्कूलों को भी बंद करने की अनुमति दी गई है। साथ ही इन दिनों आफिस के काम को वर्क फ्राम होम रखने का आदेश जारी होगा।
राष्ट्रीय राजधानी में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान 61 सड़कों और आयोजन स्थलों पर फूल-पत्तियों से सजे 6.75 लाख गमले लगाये जाएंगे। राज निवास के अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।जिन प्रमुख स्थानों को गमले में लगे पौधों से सजाया जा रहा है, उनमें सरदार पटेल मार्ग, मदर टेरेसा क्रिसेंट, तीन मूर्ति मार्ग, धौला कुआं-आईजीआई एयरपोर्ट रोड, पालम टेक्निकल एरिया, इंडिया गेट सी-हेक्सागोन, मंडी हाउस, अकबर रोड गोल चक्कर, दिल्ली गेट, राजघाट और आईटीपीओ शामिल हैं।
जी-20 सम्मेलन के मद्देनजर तैयारियों को अंतिम मूर्त देने का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। इस कि सम्मेलन के दौरान आगंतुकों के साथ आम लोगों को भी आवाजाही में कोई दिक्कत न हो। इसी बात को लेकर 8-10 सितंबर तक नई दिल्ली क्षेत्र के सभी सरकारी व गैर सरकारी व स्कूलों को बंद रखने पर सहमति बन गई है। आपको बता दें, इस दौरान कोई भी कंपनी या कार्यालय अपने कर्मचारियों से घर से काम करा सकती है, ताकि काम प्रभावित न हो।
also read ; ‘AAP सरकार खोखले वादे नहीं, पक्के काम करती है’ ; आतिशी