बृजभूषण के खिलाफ आईपीसी का धारा
बृजभूषण के खिलाफ अदालत ने आईपीसी की धारा लगाई। जानकारी के अनुसार अदालत ने बृजभूषण के खिलाफ धारा 354, 354 ए, 354 डी और 506 (1) के अंतरगत आरोप लगाए है। गौरतलब है कि 4 जुलाई को पुलिस ये भी तय करेगी कि बृजभूषण के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मामला चलेगा की नहीं।
दस्तावेज में देरी
महिला पहलवानों के साथ यौन शोषण का मामला बुधवार को दखिल होना था, लेकिन दस्तावेज में देरी होने के कारण पुलिस ये मामला बुधवार को दाखिल नहीं कर सकी। अब ये मामला गुरूवार 15 जून को दाखिल किया जा रहा है। पुलिस ने बुधवार को निर्णय लिया था कि गुरूवार को ये मामला हर हाल में दाखिल कर लेंगे।
मुख्यालय सूत्रों ने सभी मामले की पुष्टि की है। दिल्ली पुलिस महिला पहलवानों से सभी बयान लिया और जांच भी कराई। सभी बयान और जांच के बाद ही दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है।
सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी सांसद बृजभूषण के खिलाफ ये मामला गुरूवार को दोपहर 12 बजे तक पुलिस अदालत में चार्जशीट दाखिल करेंगी।