Saturday, July 6, 2024
HomeDelhiDelhi Yamuna Alert: यमुना जल स्तर की वजह से आज और बढ़...

Delhi Yamuna Alert:

नई दिल्ली। दिल्ली में कई दिनों तक हुई तेज बारिश के कारण यमुना नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है इसके साथ ही आज रात तक इसके खतरे का निशान से ऊपर चले जाने की संभावना है। जिसको देखते हुए मंगलवार शाम को लोहे के पुल को पूरी तरह से बंद कर दिया गया। पुल पर आने जाने वाली रेल और रोड दोनों को पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। इसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

63 ट्रेनों की आवाजाही पर लगी रोक 

आपको बता दें कि उत्तर रेलवे ने मंगलवार शाम 4.17 बजे से लोहे के पुल से ट्रेनों की आवाजाही को अस्थाई रूप से बंद कर दिया हैं। जिसके चलते 63 ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई। लोहे के पुल से दिल्ली से आने-जाने वाली 19 ट्रेनों को कैंसल करना पड़ा, जबकि 29 ट्रेनों को दूसरे रूट पर डायवर्ट किया गया।

लोगों को आने-जाने में हो रही दिक्कत 

वहीं रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यदि नदी के जलस्तर में कमी नहीं आई तो बुधवार को और भी अधिक ट्रेनों की आवाजाही पर रोक लग सकती हैं। आपको बता दें कि पुल के दोनों तरफ बैरिकेड लगाकर रास्ते को बंद कर दिया गया है। जिस कारण सें लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं।

ये भी पढ़ें: जेल में बंद एक कैदी ने महिला डॉक्टर से की रेप की कोशिश, इस जगह का हैं मामला

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular