होम / Delhi Tragic Accident: दिल्ली में फिर हुआ एक दर्दनाक हादसा, मूर्ति विसर्जन के दौरान 2 शख्स की हुई मौत, जानें क्या है पुरा मामला

Delhi Tragic Accident: दिल्ली में फिर हुआ एक दर्दनाक हादसा, मूर्ति विसर्जन के दौरान 2 शख्स की हुई मौत, जानें क्या है पुरा मामला

• LAST UPDATED : September 29, 2023

India News(इंडिया न्यूज़)Delhi Tragic Accident: दिल्ली के मयूर विहार में यमुना नदी में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो भाइयों की डूबने से मौत हो गई। मूर्ति विसर्जन के समय चार बच्चे दलदल में फंस गए और डूब गए। उत्तर प्रदेश में गौतम बुद्ध नगर जिले के निठारी गांव में रहने वाले कुछ लोग गुरुवार शाम को भगवान गणेश की मूर्ति का विसर्जन करने के लिए दिल्ली के मयूर विहार गए थे और विसर्जन के समय यमुना नदी में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि दोनों के परिजन उन्हें नोएडा के सेक्टर 30 स्थित चाइल्ड पीजीआई अस्पताल ले आए, जहां दोनों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस उपायुक्त का बयान

पुलिस उपायुक्त जोन प्रथम हरीश चंदर ने बताया कि थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के निठारी गांव निवासी धीरज दिल्ली के मयूर विहार के पास यमुना नदी में मूर्ति विसर्जित करने गए थे। उन्होंने बताया कि ये लोग यमुना किनारे गए और मूर्ति विसर्जित करने लगे, तभी चारों नहाने के लिए नदी में उतरे और डूबने लगे। चंदर ने बताया कि परिवार के लोगों ने चारों को बाहर निकाला और नोएडा के पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान धीरज के बेटे नीरज (15) और कृष्णा (5) की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि सचिन पुत्र धीरज उम्र 17 वर्ष और अभिषेक पुत्र नेतराम का इलाज किया जा रहा है।

निठारी गांव में पसरा मातम

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के निठारी गांव में रहने वाले कुछ लोग गुरुवार शाम को भगवान गणेश की मूर्ति का विसर्जन करने के लिए दिल्ली के मयूर विहार पहुंचे थे। विसर्जन के दौरान चार बच्चे दलदल में फंस गये और डूब गए। यमुना नदी में मूर्ति विसर्जन के दौरान डूबने से दो भाइयों की मौत हो गई। बेहोशी की हालत में सभी को चाइल्ड पीजीआई अस्पताल सेक्टर 30 में भर्ती कराया गया, दिल्ली पुलिस ने बताया कि दोनों के परिजन उन्हें नोएडा के सेक्टर 30 स्थित चाइल्ड पीजीआई अस्पताल लेकर आए, जहां दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना के बाद निठारी गांव में मातम का माहौल है।

इसे भी पढ़े:Jewellery Robbery Case: दिल्ली के समयपुर बादली में सूट पहनकर ज्वेलरी शॉप लूटने आए लुटेरे, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात; जानें क्या है…

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox