होम / AAP ने BJP के आरोपों का दिया जवाब, कहा- रसायन जहरीला नहीं, यमुना के पानी की गुणवत्ता में लगातार हुआ सुधार

AAP ने BJP के आरोपों का दिया जवाब, कहा- रसायन जहरीला नहीं, यमुना के पानी की गुणवत्ता में लगातार हुआ सुधार

• LAST UPDATED : October 28, 2022

Delhi Yamuna River: छठ का महापर्व शुरू होने के साथ ही यमुना नदी की सफाई को लेकर शुरू हुए राजनीतिक विवाद भी तेज हो गए हैं। इस पर अब आम आदमी पार्टी केमिकल को लेकर दावे कर रही है। दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज का कहना है कि दिल्ली जल बोर्ड ने छठ पूजा के लिए एक महीने पहले यमुना नदी में झाग और प्रदूषण कम करने की तैयारी शुरू कर दी थी, ताकि भक्तों को सूर्य को अर्घ्य देने में किसी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

केंद्र सरकार ने इसी तरह के कदमों की सिफारिश की

वहीं, केंद्र सरकार के तहत स्वच्छ गंगा के लिए गठित राष्ट्रीय मिशन (एनएमसीजी) ने भी यमुना में झाग को रोकने के लिए इसी तरह के कदमों की सिफारिश की। उनका कहना है कि दिल्ली जल बोर्ड अपनी ओखला सीवेज परीक्षण प्रयोगशाला के द्वारा ओखला बैराज के डाउनस्ट्रीम मापदंडों की नियमित रूप से निगरानी कर रहा है, जो आईएसओ और एनएबीएल मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला है।

यमुना के पानी की गुणवत्ता में हुआ सुधार

उन्होने जानकारी दी कि लैब में किए गए ताजा परीक्षणों की रिपोर्ट में सामने आया है कि छिड़काव के बाद यमुना के पानी की गुणवत्ता के मानकों में सुधार देखने को मिला है। रिपोर्टों की मानें तो घुलित ऑक्सीजन (डीओ) का स्तर 4.42 मिलीग्राम / लीटर तक पहुंच गया है जो प्रमाणित करता है कि यह रसायन जहरीला नहीं है। इस रसायन के छिड़काव करने के बाद यमुना के पानी की गुणवत्ता में सुधार हुआ है।

सौरभ भारद्वाज ने किया ये दावा

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि विभिन्न परीक्षणों के सभी जानकारी से पता चलता है कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार के तहत यमुना के पानी की गुणवत्ता में लगातार सुधार हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि हम सभी के धार्मिक अधिकारों का सम्मान और रक्षा करते हुए हमारे सीएम द्वारा प्रतिज्ञा के अनुसार 2025 तक नदी को साफ करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

BJP के लिए कही ये बात

सौरभ भारद्वाज ने इस बीच भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा नेताओं को इस तरह की बेवकूफी भरे कामों को छोड़ देना चाहिए और दिल्ली नगर निगम से जुड़े असल मुद्दों पर बात करनी चाहिए। आज दिल्ली के लोग ये जानना चाहते हैं कि बीजेपी ने अपने पिछले 15 सालों के कार्यकाल में कचरा और सफाई जैसे मुद्दों पर क्या किया है।

ये भी पढ़ें: छठ पूजा का महापर्व आज से शुरू, दिल्ली सरकार कर रही श्रद्धालुओं के लिए पुख्ता इंतजाम

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox