Sunday, July 7, 2024
HomeDelhiDelhi Yogshala: ‘मुफ्त योग क्लासेज’ बंद करने के मामले में कल LG...
Delhi Yogshala:

Delhi Yogshala: दिल्ली में बुधवार, 26 अक्टूबर को ‘मुफ्त योग क्लासेज’ के ऊपर हुए बवाल को लेकर दिल्ली डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया शुक्रवार, 28 अक्टूबर को उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात करने वाले हैं।सिसोदिया ने इस बात की जामकारी देते हुए कहा कि इस मामले से जुड़ी फाइल एलजी के पास है और अगर जल्दी ही कोई फैसला नहीं लिया गया तो मंगलवार से दिल्ली में योग के क्लास बंद हो जाएंगे और हजारों लोगों को इससे नुकसान होगा।

सिसोदिआ ने ट्वीट कर कहा  

मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा, “दिल्ली में इनके द्वारा योगा क्लास बंद किए जाने को लेकर कल LG साहिब से मिलूंगा। इसकी फाइल एलजी साहिब के पास है। अगर तुरंत कार्रवाई नहीं की गई तो मंगलवार से दिल्ली में योगा क्लास बंद हो जायेंगी। हज़ारों लोगों को नुक़सान होगा।”

रोजाना संचालित हो रही इतनी क्लास 

आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 2021 की 13 दिसंबर को लोगों को मुफ्त में योग क्लास मुहैया कराने के लिए इस कार्यक्रम की घोषणा की थी। इस कार्यक्रम में मौजूदा समय में दिल्ली के अंदर 590 योग कक्षाएं रोजाना चलाई जा रही हैं।

ये भी पढ़ें: स्कूली छात्रो को अभी भी सता रहा कोरोना का डर, क्लास में अनुपस्थित बच्चे, क्‍या है वजह?

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular