Delhi Yogshala: दिल्ली सरकार की तरफ से शुरू की गई ‘मुफ्त योग क्लासेज’ अब बंद होने वाली है। जी हां सूत्रों से यह खबर मिली है कि ‘मुफ्त योग क्लासेज’ जल्द ही बंद होने वाली है। सरकार की इस अहम योजना को बंद करने की कोशिश पर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भड़क गए हैं और इससे संबंधित अधिकारियों को एक नोटिस जारी किया है। नोटिस जारी कर सिसोदिया ने अधिकारियों से 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है।
मनीष सिसोदिया ने नोटिस में कहा है कि सब जानते हुए भी सचिव (टीटीई) दिल्ली की योगशाला को बंद करने की जबरन कोशिश कर रहे हैं। मंत्री ने नोटिस में आगे लिखा कि हजारों दिल्लीवासियों के फायदे के लिए योग क्लासेज तलाने के दिल्ली सरकार के प्रयास को विफल करने की कोशिश कर रहे हैं।
सिसोदिया ने अपने नोटिस में आगे पूछा, ‘सरकार इस कार्यक्रम को न सिर्फ आगे बढ़ाना चाहती है बल्कि इसका पैमाना भी बढ़ाना चाहती है, तो फिर ऐसे में संबंधित मंत्री से चर्चा किए बगैर इसको बंद करने का फैसला कैसे लिया? दिल्ली सरकार के ट्रेनिंग एंड टेक्निकल एजुकेशन सेक्रेट्री ऐलिस वाज से जवाब मांगा।
ये भी पढ़ें: भारत में नहीं बेचते हैं ऐसे प्रोडक्ट- HUL ने शैम्पू से कैंसर वाले खतरे पर दी सफाई