Delhi Zoo News: दिल्ली चिड़ियाघर से चंदन के पेड़ चोरी होने का मामला सामने आया है। चिड़ियाघर में पूरी तरह से विकसित 11 चंदन के पेड़ चोरी हो गए हैं। इस मामले को लेकर चिड़ियाघर अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार (19 जनवरी) को दिल्ली चिड़ियाघर से 11 चंदन के पेड़ कथित तौर पर काटे और चोरी किए गए हैं। वहीं पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
चिड़ियाघर के एक सूत्र ने बताया कि लगभग 8 अज्ञात हथियारबंद लोग गुरुवार (19 जनवरी) को तड़के सुंदर नर्सरी के साथ चारदीवारी के ऊपर कंटीले तारों की बाड़ को काटकर चिड़ियाघर परिसर में घुस आए थे। सूत्र ने आगे बताया कि अज्ञात लोगों ने निदेशक के आवास के पास पूरी तरह से विकसित चंदन के पेड़ों को काट लिया और अजीमगंज सराय के एक हिस्से में लगे 8 पेड़ काट ले गए, जो दिल्ली चिड़ियाघर के अंतर्गत आने वाले जंगल में पड़ता है।
चिड़ियाघर के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है और मामले की शिकायत निजामुद्दीन पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है। चिड़ियाघर से चंदन की लकड़ी चोरी होने के बाद चिड़ियाघर के अधिकारी सकते में आ गए हैं।
ये भी पढ़े: निगम में हुए हंगामे की रिपोर्ट का ड्राफ्ट तैयार, 22 लाख का नुकसान