India News (इंडिया न्यूज) : दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने दिल्लीवालों को बड़ी सौगात दी है। राजधानी में आज यानि अगस्त को 5 नए मोहल्ला क्लिनिक का उद्घाटन किया गया है। बता दें, सीएम केजरीवाल ने केशोपुर मंडी में मोहल्ला क्लिनिक जनता को भेंट किया। मोहल्ला क्लिनिक के शुभारम्भ के मौके पर सीएम केजरीवाल के साथ पर्यावरण मंत्री गोपाल राय और स्वस्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज भी मौजूद दिखे।
मोहल्ला क्लिनिक शुभारम्भ के उद्घाटन समारोह कार्यक्रम में केजरीवाल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि पूरी दिल्ली में आज 5 मोहल्ला क्लिनिक समर्पित किया जा रहा है। सीएम ने इस मौके पर यह भी कहा कि 1 मोहल्ला क्लिनिक केशोपुर मंडी ओपन किया गया है। शाहबाद डेयरी में 1 जनरल क्लिनिक और 1 महिला मोहल्ला क्लिनिक शुरु किया गया है। वहीं 1 गोविंदपुरी और 1 कालकाजी मार्केट में मोहल्ला क्लिनिक जनता को समर्पित किया गया।
5 नए मोहल्ला क्लिनिक की सौगात देते हुए सीएम केजरीवाल ने अपनी सरकार की पीठ भी थपथपाई। उन्होंने अपनी सरकार में स्वास्थय व्यवस्था में हुए सुधर पर कहा कि अब दिल्ली में कुल 533 मोहल्ला क्लिनिक सेवा में हैं। इनमें 512 क्लिनिक मॉर्निंग शिफ्ट में और 21 ईवनिंग शिफ्ट में काम कर रहे हैं। सीएम केजरीवाल ने यह भी कहा कि हमने 2015-16 में मोहल्ला क्लिनिक बनाने शुरु किए थे। आज दिल्ली में बड़े-बड़े सरकारी और प्राइवेट अस्पताल हैं लेकिन अगर किसी को बुखार या खांसी हो तो मोहल्ला क्लिनिक में इलाज करा सकता है। मोहल्ला क्लिनिक के होने से अस्पताल की लंबी-लंबी लाइनों में धक्के खाने की जरुरत नहीं है। सीएम ने यह भी कहा कि मोहल्ला क्लिनिक में डॉक्टर्स अच्छे से इलाज करते हैं। इनमें लैब के टेस्ट और दवाइयां फ्री हैं।
also read ; दिल्ली दुष्कर्म के आरोपी प्रमोदय खाखा की हुई अदालत में पेशी ; कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा