India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: राजधानी दिल्ली में पानी बिल को लेकर सियासत तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच सियासी घमासान शुरू हो गया है। भारी भरकम पानी के बिल को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार (24 फरवरी) को गोविंदपुरी का दौरा किया। यहां उन्होंने पानी बिल के मुद्दे पर लोगों से मुलाकात की. इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि जिनके पुराने बिल गलत आ रहे हैं उनके बिल सही करने के लिए हम एक योजना लेकर आए हैं।
सीएम ने आगे बीजेपी और एलजी सक्सेना पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, एलजी बीजेपी के हैं. भाजपाइयों ने उनसे कहा कि योजना बंद करो, यह गलत है. बीजेपी को ऐसा नहीं करना चाहिए, बीजेपी की आम आदमी पार्टी और केजरीवाल से दुश्मनी है. वे दिल्ली के लोगों से दुश्मनी क्यों निकाल रहे हैं?
आगे केजरीवाल ने कहा, ‘कोरोना काल में कई महीनों तक रीडिंग नहीं ली गई. कार्यालय में बैठकर फर्जी रीडिंग भर दी। इस वजह से गलत बिल आने लगे और लोग बिल नहीं भरते थे. इस पर ब्याज लग गया और अब बिल लाखों में पहुंच गया है. दिल्ली भर में करीब 11 लाख परिवारों को गलत बिल मिल रहे हैं।
#WATCH | Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal says, "During the Corona period, readings were not taken for many months. They filled out fake readings while sitting in the office. Because of that wrong bills started coming, and the public did not pay the bills. Interest was… https://t.co/6TStfDZXvi pic.twitter.com/fjMMvtsted
— ANI (@ANI) February 24, 2024
केजरीवाल ने कहा, ‘जिन लोगों के पुराने बिल गलत आ रहे हैं, उनके पुराने बिल सही करने के लिए हम एक योजना लेकर आए हैं। हमारा अनुमान है कि इससे 95% बिल शून्य हो जायेंगे। जिनके बिल गलत आ रहे हैं, उन्हें देने की जरूरत नहीं है, फाड़कर फेंक दो, मैं ठीक करा दूंगा।