India News(इंडिया न्यूज़)Delhi Air Pollution : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली बीते शुक्रवार को धुंध की मोटी परत में लिपटी रही। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने स्विस संस्था AQI एयर के हवाले से जानकारी दी कि वास्तवित समय निगरानी में दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में दिल्ली नंबर -1 पर रही। सामने आई जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को यहां AQI 640 अंक की खतरनाक श्रेणी में दर्ज किया गया। इसके बाद पाकिस्तानी शहर लाहौर का AQI 335 था।
वहीं सीपीसीबी के मुताबिक, दिल्ली का AQI 468 अंक दर्ज किया गया। जो कि एक दिन पहले यह 392 अंक पर था। रिपोर्ट के मुताबकि, दिल्ली के आरकेपुरम में सर्वाधिक एक्यूआई 500 अंक दर्ज किया गया। वहीँ, अगले दो-तीन दिनों तक राजधानी में ऐसी ही स्थिति रहने की आशंका है।
बता दें, दिल्ली की हवा स्वास्थ्य के लिए कितनी हानिकारक है इस पर बात करें तो हवा में पीएम-10 की मात्रा 100 और पीएम-2.5 की मात्रा 60 से कम होने पर उसे स्वास्थ्यकारी माना जाता है। जबकि शुक्रवार दिन में यह 500 और 308 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर पहुंच गया है। यानि दिल्ली की आबोहवा हर दिन जानलेवा होती जा रही है।
also read : Delhi : प्रदूषण के खतरनाक स्तर के बीच बरसेंगे बादल? जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल