इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Delhi’s Daughter Khanak Won Bronze Medal : दिल्ली की बेटी खनक कौशिक ने एक बार फिर अपनी कोशिश, प्रशिक्षण, धैर्य व एकाग्रता के बल पर तलवारबाजी खेल में अपना लोहा मनवा लिया और दिखा दिया की अगर छोटी उम्र में सही मार्गदर्शन, कोच और प्रशिक्षण मिल जाए तो कुछ भी किया जा सकता है।
ऐसा ही कुछ खनक ने 32वी सीनियर राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता जो की गुरु नानक देव विश्वविद्यालय अमृतसर में हो रही है में कर के दिखा दिया। इस 15 वर्ष की खिलाड़ी ने अपने से उम्र में काफी बड़े खिलाड़ियों को धूल चटाते हुए इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता। तलवारबाजी में खनक कौशिक विगत चार वर्षों से राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर खेलते हुए अनेक पुरस्कारों से सम्मानित हुई हैं।
फरवरी-मार्च 2022 में एशियन जूनियर एवम कैडेट तलवारबाजी चैंपियनशिप में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उजबेगिस्तान के ताशकंत में खेलते हुए देश के लिए कांस्य पदक जीत कर सिद्ध कर दिया कि आपकी लगन ही आपके हौसलों की उड़ान को साकार करती है। वहीं सीनियर राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में तीसरे पायदान पर जीत से सिद्ध कर दिया कि योग्यता उम्र की मोहताज नहीं होती।
इस योग्यता को परखने व बढ़ाने का श्रेय खनक के गुरु मनोज कुमार को जाता है जिनकी सलाह पर खनक ने इस खेल को चुना और शुरूआती तैयारी उनके साथ की, उसके बाद नेशनल टैलेंट हंट में चुने के बाद स्पोर्ट्स अथॉरिटी आॅफ इंडिया के सेंटर नडियाद, गुजरात में रोशन थापा, दीपक सिंह पटियाल, और लॉकडाउन के दौरान गोकुल मालिक से व्यक्तिगत कोचिंग ले कर अपने खेल को निखारा और जो इसे लगातार तराशने का कार्य कर रहे हैं।
खनक का सपना है हर बार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलते हुए राष्ट्रगान के साथ अपने तिरंगे को लहराता हुए देखने का, क्योंकि भारत की शान ही उसका अभिमान है। (Delhi’s Daughter Khanak Won Bronze Medal)
Also Read : Cricket New Rules 2022 गेंद पर सलाइवा लगाना हुआ बदं, जाने सभी नए नियमhttps://indianewsdelhi.com/sports/cricket-new-rules-2022/
Read More : Who Should Not Wear Pearl: इन लोगों को नहीं करना चाहिए मोती धारण हो सकता है नुक्सान
Read More : 10 Best Ways To Quit Smoking धूम्रपान छोड़ने के 10 बेहतरीन तरीके
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube