India News (इंडिया न्यूज़) : दिल्ली की पहली महिला ऑटो चालक सुनीता चौधरी पर ईंट -पत्थरों से हमला हुआ है। इसके अलावा उनके ऑटो में तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। सामने आई रिपोर्ट के अनुसार, ईंट लगने से सुनीता चौधरी को चोटें भी आईं हैं। मामले में दक्षिण जिले की महरौली थाना पुलिस ने मुकदमा दर्जकर आरोपी के ऑटो को जब्त कर लिया है। पुलिस ऑटो मालिक से पूछताछ कर आरोपी चालक की तलाश में जुट गई है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, महिला ऑटो चालक के साथ ये घटना शनिवार रात करीब 12.15 बजे महरौली पुलिस स्टेशन से 500 मीटर दूरी पर महरौली भूलभुलाइया के पास हुई। पुलिस के अनुसार, सुनीता सवारी लेकर महरौली की क्रिश्चियन कॉलोनी गई थी। उन्होंने अपना ऑटो वहां खड़ा कर दिया। तभी एक ऑटो चालक वहां आया और उनके ऑटो में टक्कर मार दी। सुनीता चौधरी ने जिसका विरोध किया और मोबाइल से पुलिस को सूचना देने लगी तो आरोपी आगबबूला हो गया। उसने ईंट व पत्थरों से ऑटो को तोड़ना शुरू कर दिया व अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल करने लगा।
बता दें, सुनीता का आरोप है घटना के बाद उन्होंने पुलिस को 15 बार से ज्यादा कॉल किया। उसके बाद आई और पुलिस उन्हें थाने ले गई। महरौली थाने में उन्हें काफी देर तक बिठाया गया फिर एम्स ट्रामा सेंटर भेजा गया। सुनीता का यह भी आरोप है कई वह पूरी रात एमलसी का इंतजार करती रहीं, लेकिन पुलिस नहीं आईं।
also read ; मशहूर अदाकरा वहीदा रहमान को मिलेगा दादा साहेब फालके लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, अनुराग ठाकुर ने की घोषणा