India News (इंडिया न्यूज़), Delhi premium buses: दिल्ली सरकार एक नई स्कीम को लाने वाली है। खबर के अनुसार, राजधानी दिल्ली में अब प्रीमियम बसों को चलाया जायेगा। ये सभी बसें बेहद ही खास होंगी। इन बसों में यात्रा करने के लिए आप अपनी सीट को एक मोबाइल ऐप के जरिये ही बुक कर सकेंगे।
दिल्ली की इन प्रीमियम बसों में CCTV कैमरा, वाईफाई, AC और पैनिक बटन जैसी सुविधाएं होंगी। बता दें कि इन बसों को चलाने के लिए पहला उद्देश्य मिडिल क्लास तथा अपर मिडिल क्लास यात्रियों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित करना है।
बता दें कि इन बसों में यात्रा करने के लिए आपको DTC बसों के मुकाबले अधिक पैसे देने पड़ेंगे। हालांकि ये मार्केट प्राइस के हिसाब से ही होंगे। इन बसों में कोई भी यात्री खड़ा होकर जा पायेगा।
दिल्ली सरकार द्वारा लायी जाने वाली इन बसों का प्राइवेट एग्रीगेटर्स द्वारा संचालन किया जायेगा। दिल्ली सरकार की तरफ से इन बसों को लाइसेंस दिया जायेगा। इसके अलावा इस स्कीम के अंर्तगत ऐसी सीएनजी तथा इलेक्ट्रिक बसों का इस्तेमाल किया जा सकेगा। जो की 3 साल से अधिक पुरानी नहीं होंगी। बता दें कि इस स्कीम में उपयोग होने होने वाली सभी इलेक्ट्रिक बसों की लाइसेंस फीस भी माफ़ कर दी जाएगी।