अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को पूर्वी दिल्ली के विनोद नगर में एक स्कूल की इमारत की आधारशिला रखी. सीएम ने कहा कि इमारत कोलंबिया यूनिवर्सिटी जैसी होगी, पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने इसकी योजना बनाई थी. सिसोदिया की ओर से शुरू की गई शिक्षा क्रांति को हम मिशन मोड में यू हीं जारी रखेंगे. केजरीवाल ने आगे कहा कि उन्होंने स्कूलों को शानदार बनाया तो उन्हें जेल में डाल दिया गया.
‘जितना पैसा खर्च करना होगा करेंगे’
केजरीवाल ने कहा कि हमें उम्मीद है कि एक दिन सिसोदिया इस स्कूल का शुभारंभ करेंगे. हमें बच्चों की पढाई पर जितना पैसा खर्च करना होगा करेंगे, इन्हीं बच्चों में से कोई बच्चा एक दिन देश का प्रधानमंत्री बनेगा, हम नहीं चाहते कि भविष्य में कोई ऐसा व्यक्ति प्रधानमंत्री बनें जो कम पढा लिखा न हो.
दिल्ली के उपराज्यपाल का केजरीवाल पर हमला कहा, कुछ लोग IIT करने के बाद भी अशिक्षित..
‘सिसोदिया पर झूठे केस का आरोप’
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा सिसोदिया ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों को बेहतर बनाया, लेकिन उनके उपर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर जेल में डाल दिया गया. अगर आम आदमी पार्टी के लोग भी पैसा खाना शुरु कर देते तो उन्हें जेल में नहीं डाला जाता. सिसोदिया पर झूठे केस का आरोप लगाया गया लेकिन अंत में सच्चाई की ही जीत होगी.
दिल्ली के उपराज्यपाल का केजरीवाल पर हमला कहा, कुछ लोग IIT करने के बाद भी अशिक्षित..
‘शानदार स्कूल का निर्माण हो रहा’
शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा,कि नई इमारत की ड्राइंग देखने पर लगा कि मानो यह अमेरिका के किसी टॉप यूनिवर्सिटी की इमारत हो. बच्चे सर्वश्रेष्ठ शिक्षा के हकदार हैं और उन्हें विश्वस्तरीय शैक्षणिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए हम इस स्कूल का निर्माण करा रहे हैं. इस स्कूल को लोग टेंट वाला स्कूल कहते थे, लेकिन नई इमारत बनने के बाद इसे अमेरिकी यूनिवर्सिटी जैसी बिल्डिंग वाले स्कूल के नाम से जाना जाएगा.