Sunday, July 7, 2024
HomeDelhiJNU में छात्र संघ चुनाव की मांग तेज ; छात्रों ने किया...

India News (इंडिया न्यूज़) : राजधानी स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर छात्रों ने आज यानि बुधवार को कक्षाओं का बहिष्कार किया। बता दें, पिछले कुछ समय से JNUSU का चुनाव कराने की मांग छात्र करते आ रहे हैं। मालूम हो, JNUSU चुनाव आ​खिरी बार 2019 में हुआ था। कोरोना वायरस महामारी के कारण उसके बाद अभी तक चुनाव नहीं हुए हैं।

क्लास का छात्रों ने किया बहिष्कार

बता दें, हाल ही में सम्पन्न हुए दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव संपन्न होने के बाद से जेएनयू के छात्र वहां पर जेएनयूएसयू का चुनाव कराने की मांग करते आ रहे हैं। सामने आई जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह 9 से 12 बजे तक की क्लासेज का मॉर्निंग शिफ्ट में कई छात्रों ने बहिष्कार किया। इन छात्रों में ज्यादातर लेफ्ट छात्र मौजूद रहे।

लेफ्ट छात्र संगठनों ने निकाला मार्च

बता दें, इस मुद्दे को लेकर आज यानि बुधवार को जेएनयू लेफ्ट संगठन SFI, AISA, BAPSA आदि के छात्रों ने JNU कैंपस में छात्र संघ के चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर मार्च निकाला। छात्रों का आरोप है कि छात्र संघ चुनाव न होने से स्टूडेंट इंटरेस्ट का काफी नुकसान हुआ है।

ALSO READ ; Israel-Palestine War में एक भी भारतीय को नहीं पहुंचा नुकसान ; जानें, राजदूत ने और क्या कहा

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular