इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
राष्ट्रीय राजधानी में बना शानदार कुतुब मीनार के परिसर में कुव्वत- उल-इस्लाम मस्जिद के तंत्र में लगी मूर्तियों के पीछे एक बार फिर से विवाद छिड़ गया है। हिंदू संगठन कुतुब मीनार में लगाई गई भगवान श्री गणेश की दो उल्टी लगी मूर्तियों को लेकर खासे नाराज हैं। वहां के संगठन कहते है कि वहां की मस्जिद में गणेश की लगी उल्टी मूर्तियों से हिंदू धर्म के लोगों की भावनाओं को काफी दर्द पहुंचा रही है इसलिए इन्हें वहां से हटा देना चाहिए।
दिल्ली हिंदू संगठनों द्वारा मस्जिद के तंत्र पर लगी सभी मूर्तियों को उतारकर उन्हें प्रतिष्ठित करने की मांगे की है। साथ ही साथ वहां पर पूजा अर्चना करने की अनुमति भी मांगी गई है। इतना ही नहीं कुतुबमीनार का नाम बदल कर उसका नाम विष्णु स्तंभ रखे जाने की बाते भी कही जा रही है।
आपको बता दें कि यूनाइटेड हिंदू फ्रंट के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी सभापित जयभगवान गोयल ने सभी मांगों को देखते हुए अन्य हिंदू संगठनों के साथ आने वाले मंगलवार को कुतुब मीनार के परीसर में हुनमान चालीसा का पाठ रखने का ऐलान कर दिया है।
गोयल जी ने ब्यान देते हुए कहा कि, मैं सभी हिंदू संगठनों को साथ में लेकर शांतिपूर्ण वहां जाउगा और कुतुब मीनार परिसर में बनी मस्जिद के नाम के ढांचे को एक मंदिर घोषित करने की मांग की जाएगी और वहां हम हनुमान चालीसा का पाठ भी पढ़ेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि वे किसी धर्म के बारे में कोई बात नहीं करेंगे।
गोयल ने आगे के ब्यान में पूरी तरह अपनी बात साफ करने हुए कहा कि इस ढांचे को 27 हिंदू और जैन मंदिरों को ध्वस्त कर बनाया गया था तो ये ढांचा अब मंदिर ही होना चाहिए।
उन्होंने तर्क देते हुए यह भी कहा कि कई विज्ञानों में भी कहा है कि कुतबमीनार वास्तव में विष्णु का स्तंभ है। लेकिन कुछ अलग विचारधाराओं के कारण लोगों ने इतिहास गलत लिख दिया है। वे कहते है कि उनकी ये भी मांग होने वाली है कि कुतुब मीनार का नाम विष्णु स्तंभ किया जाए।